Hindi, asked by patidarshalini68, 5 months ago




7. व्यवहार कुशलता के क्या लक्षण
है?



Answers

Answered by shishir303
1

व्यवहार कुशलता के क्या लक्षण  है?

➲  व्यवहार कुशलता के निम्नलिखित लक्षण हैं....

  • दूसरों के सुख और दुख में बराबारी की भागीदारी करना व्यवहार कुशलता का एक प्रमुख लक्षण है।
  • एक व्यवहार कुशल व्यक्ति के स्वभाव में विनम्रता होती है और वह हर किसी से विनम्र होकर बात करता है।
  • व्यवहार कुशल व्यक्ति की वाणी में मधुरता होती है।
  • व्यवहार व्यवहार कुशलता मुख्य लक्षणों सही समय पर सही कार्य किया जाना है।
  • व्यवहार कुशल व्यक्ति के संपर्क में आने वाला व्यक्ति कोई भी व्यक्ति प्रसन्नचित्त हो जाता है।
  • व्यवहार कुशल व्यक्ति हर परिस्थिति के साथ सामंजस्य बैठा लेता है और वह परिस्थिति के अनुसार ही व्यवहार करता है।
  • व्यवहार कुशल व्यक्ति सामने वाले की भावना को ठेस नहीं पहुंचा था और वह ऐसी कोई भी अप्रिय बात नहीं कहता जिससे किसी का मन आहत हो।
  • व्यवहार व्यवहार कुशल व्यक्ति कम शब्दों में सार्थक बात कहता है।
  • व्यवहार कुशल व्यक्ति केवल उतनी ही बात का उत्तर देता है, जो उससे पूछी गई हो।
  • व्यवहार कुशल व्यक्ति किसी से भी व्यर्थ के सवाल-जवाब नहीं करता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions