Hindi, asked by arifkhany62908, 2 months ago

7. वह तारक चमकता है। (रेखांकित शब्द का
पर्यायवाची शब्द पहचानिए ।) ( )
(A) तारे, नक्षत्र (B) जमीन, आकाश
(C) पृथ्वी, आकाश (D) लडकी, पृथ्वी​

Answers

Answered by pandaXop
68

✬ उत्तर ✬

➯ वह तारक चमकता है।

  • पर्यायवाची शब्द - तारे, नक्षत्र

  • विकल्प ( A ) सही है।

________________________

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं ?

  • जिन शब्दों के सामान्य अर्थ / अर्थ में समानता हो , वैसे शब्दों को पर्यावाची शब्द कहते हैं।

शब्द किसे कहते हैं ?

  • वर्णो के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं।

कुछ और उदाहरण देखें।

  1. कपड़ा - चिर , वस्त्र , वसन
  2. पवन - हवा , वायु , समीर , वात , अनिल
  3. पृथ्वी - वसुधा , धरा , भूमि , धरती
Answered by Anonymous
23

Question :-

● वह तारक चमकता है। रेखांकित शब्द का

पर्यायवाची शब्द पहचानिए ।

(A) तारे, नक्षत्र

(B) जमीन, आकाश

(C) पृथ्वी, आकाश

(D) लडकी, पृथ्वी

Answer :-

\boxed {  (A) तारे, नक्षत्र ।}

Given :-

● वह तारक चमकता है। रेखांकित शब्द का

पर्यायवाची शब्द पहचानिए ।

(A) तारे, नक्षत्र

(B) जमीन, आकाश

(C) पृथ्वी, आकाश

(D) लडकी, पृथ्वी

To find :-

● पर्यायवाची शब्द पहचानिए ।

Solution :-

● वह तारक चमकता है इस शब्द का पर्यायवाची (A) तारे, नक्षत्र है ।

More information :-

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं ?

➪ जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो , वैसे शब्दों को पर्यावाची शब्द कहते हैं।

शब्द किसे कहते हैं ?

➪ वर्णो के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं।

More examples :-

● कपड़ा - चिर , वस्त्र , वसन ।

● पवन - हवा , वायु , समीर , वात , अनिल ।

● पृथ्वी - वसुधा , धरा , भूमि , धरती ।

● अतिथि- मेहमान, अभ्यागत, आगन्तुक ।

● अलंकार- आभूषण, भूषण, विभूषण, गहना ।

● अश्व- हय, तुरंग, घोड़ा, घोटक ।

● अर्थ- धन्, द्रव्य, मुद्रा, दौलत ।

● अनी- कटक, दल, सेना, फौज ।

● अनादर- अपमान, अवज्ञा, अवहेलना ।

● उद्यान- बगीचा, बाग, वाटिका, उपवन।

Similar questions