7 यशोधर बाबू ने कौन सी अदा किशनदा से सीखी थी?
Answers
Answer:
यशोधर जी खुश होते हुए झेंपे और झेंपते हुए खुश हुए। यह अदा उन्होंने किशनदा से सीखी थी। चड्ढा ने घंटी बजाकर चपरासी को बुलाया और कहा, “सुन भई भगवानदास, बड़े बाऊ से बड़ा नोट ले और सारे सेक्शन के लिए चा-पानी का इंतज़ाम कर फटाफट।" ही तो सौदा है।
Explanation:
यशोधर बाबू ने किशन दा से अनेक बातें सीखीं। वह किशनदा के व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित थे और उन्होंने किशनदा के कई गुणों को अपनाया।
जैसे ऑफिस में काम काज मन लगाकर करना, अपने सहयोगियों के साथ प्रेम व आत्मीयता के संबंध कायम रखना, सुबह-सुबह टहलने की आदत डालना, पहनने-ओढ़ने का शालीन तरीका अपनाना, किराए के मकान में रहना और रिटायर हो जाने पर गाँव वापस चले जाना। आदर्शता की बातों को दोहराना और उन पर कायम रहना, हमेशा मुस्कुराना आदि जैसे जीवन मूल्यों को उन्होंने किशनदा से सीखा और उन्हें अपने जीवन में उतारा।