Math, asked by vinodpandit11456, 12 hours ago

700 मीटर 1 किलोमीटर से ज्यादा होता है​

Answers

Answered by anjumanyasmin
2

दिया गया:

700 मीटर 1 किलोमीटर से ज्यादा होता है​

समाधान:

नहीं, 700 मीटर 1 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होता है​ |

  • किलोमीटर दूरी नापने का एक मानक तरीका है जिसकी मदद से हम किसी दूर स्थित स्थल को उसका नाप लेकर उसे किलोमीटर में बदलकर दूरी का पता कर सकते है |
  • वही मीटर भी दूरी नापने का मानक इकाई होती है, लेकिन इसकी दूरी कम और संख्या अधिक होती है।
  • अधिक दूरी को कम रूप में नापने के लिए हमेशा  किलोमीटर का ही इस्तेमाल की जाती है, जिससे हम लाखों मीटर वाली जगह को किलोमीटर में बदलकर कम संख्या में जान सकते है।

=>  1 किलोमीटर का मतलब 1000 मीटर होता है​,

=>  इसलिए हम 700 मीटर को किलोमीटर में बदल सकते हैं

=>  पहले 700 को 1000 से विभाजित करें

=>  \frac{700}{1000} = 0.7 किलोमीटर

इसका मतलब है कि 0.7 किलोमीटर 1 किलोमीटर से कम है

इसलिए 700 मीटर 1 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होता है​

Similar questions