72.
हाइड्रा का अलैंगिक जनन क्या कहलाता है?
(1) द्विखंडन (2) बहुखंडन (3) मुकुलन (4) प्रजनन
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है, विकल्प...
(3) मुकुलन
व्याख्या:✎ ...
हाइड्रा जैसे प्राणियों में अलैंगिक जनन मुकुलन कहलाता है। मुकुलन अलैंगिक जनन का एक प्रकार है। हाइ़ड्रा जैसे कुछ प्राणियों में यह पुनर्जन्म की क्षमता वाली कोशिकाओं का उपयोग मुकुलन के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत हाइड्रा में कोशिकाओं के नियमित विभाजन होते रहने के कारण हाइड्रा के शरीर में किसी एक स्थान पर उभार विकसित हो जाता है। यह उभार यानी मुकुल धीरे धीरे बढ़ता रहता है और अंततः एक नन्हे जीव में बदल जाता है। पूर्ण रूप से विकसित होने के बाद यह अपने जनक हाइड्रा से अलग होकर एक स्वतंत्र हाइ़ड्रा जीव बन जाता है। इस तरह हाइड्रा में अलैंगिक जनन की यह प्रक्रिया संपन्न होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions