Math, asked by artibhardwaj636, 2 months ago

720 महीनों को वर्ष में बदलो​

Answers

Answered by shishir303
2

➲ 60 वर्ष

स्पष्टीकरण:

कैसे? आइये समझते हैं...

जैसा कि हम जानते हैं कि एक वर्ष में 12 महीने होते हैं।

तो 720 महीनों को वर्ष में बदलने हेतु उन्हें 12 से विभाजित करना पडेगा।

इसलिये...

720 / 12 = 60

720 महीनों से 12 से विभाजित करने पर परिणाम प्राप्त हुआ 60 महीने।

इस तरह 720 महीनों में वर्ष होंगे...

➲ 60 वर्ष

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

सितंबर माह में कितने सेकंड होते हैं

https://brainly.in/question/39471633

रवि के दादा की आयु 55 वर्ष है उनकी आयु महीनों में कितनी  है

https://brainly.in/question/39478822

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- 720 महीनों को वर्ष में बदलो ?

उतर :-

हम जानते है कि,

  • 12 महीने = 1 वर्ष

अत,

→ 12 महीने में होता है = 1 वर्ष

→ 1 महीने में होगा = (1/12) वर्ष

→ 720 महीनों में होंगे = (1/12) * 720 = 60 वर्ष l

इसलिए, 720 महीनों में 60 वर्ष होंगे l

यह भी देखें :-

25 दिन को घंटे में बदलो

brainly.in/question/39471163

Similar questions