| 74. किस फील्ड मार्शल को हमने,सिर-आँखों पर बैठाया था ?
Answers
Answered by
10
Answer:
sam manekshaw first field marshal
Answered by
0
सैम मानेकशॉ को, जो की पहले फील्ड मार्शल थे.
1971 की लड़ाई में भारतीय सेना को अपनी कमान के तहत जीत दिलाने के लिए सैम मानेकशॉ को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था.
यह एक औपचारिक रैंक है और भारतीय सेना में इसका कोई कार्य नहीं है.
फील्ड मार्शल कभी रिटायर नहीं होता है, और उसकी मृत्यु तक उसको एक सैन्य अधिकारी ही समझा जाता है.
इसे पद पर किसी को प्रोन्नत करने का केवल एक कारण है की अगर कोई युद्ध चल रहा है और शीर्ष अधिकारी की सेवानिवृत्ति की सामान्य आयु निकट हैै, तो जारी युद्ध के दौरान शीर्ष अधिकारी को रिटायर करने से आपदा हो सकती है, अतः उसे फील्ड मार्शल के पद पर प्रोन्नत कर दिया जाता है, क्योंकि फील्ड मार्शल कभी रिटायर नहीं होता है.
Similar questions