Hindi, asked by tlaxmi031, 1 month ago

79
निम्नलिखित विषयों पर अनौपचारिक पत्र लिखिए-
(1/आपका भाई अधिकांश समय मोबाइल फोन के उपयोग में बिताता है। मोबाइल फोन का अधिक उपयोग
करने से होने वाली हानियों का उल्लेख करते हुए उसे पत्र लिखिए। ।
200 व्याकरण प्रबोध (9-10)
(ICSE 2014)

S​

Answers

Answered by mprj98266040675
1

Answer:

मोबाइल गेम के नुकसान

आज मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलना बच्चों और युवाओं की पसंद में शुमार है। डिजिटल युग में 'बिन टेक्नोलॉजी सब सून' वाली स्थिति है। पिछले दो दशकों में टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन के हर पल को प्रभावित किया है और इसे बहुत कंफर्टेबल भी बनाया है। मोबाइल सेलफोन,टैबलेट,और स्मार्टफोन जैसी डिवाइस में छोटे बच्चों में तकनीक एक्सेसिबिलिटी और उपयोग को बढ़ा दिया है। बच्चों की दोस्त,खेल के मैदान, पार्क, सब कुछ इंटरनेट के एप्लीकेशन पर सिमट गया है। आउटडोर गेम्स ज्यादा तवज्जो अब तो इंडोर गेम्सको भी नहीं बल्कि इंटरनेट गेम्स को मिलने लगी है। इंटरनेट पर मिलने वाले रोमांचक ऑनलाइन गेम सब बच्चों के दिलों-दिमाग पर भी हावी हो रहे हैं।

जिससे कि बच्चों की आंखों में समस्या होने लगती है। एवं ज्यादा हेडफोन और एयर फोन लगाने से कानों में भी दर्द होता है। जो कि भविष्य के लिए बहुत ही हानिकारक है।

Similar questions