Science, asked by akiradivya, 7 months ago

8.
40
जब विद्युत हीटर से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तब क्या होता है?
क्या विद्युत चुम्बक का उपयोग किसी कचरे के ढेर से प्लास्टिक को पृथक करने के लिए
किया जा सकता है? स्पष्ट कीजिए।
10.
विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव के किसी दो विद्युत साधित्र का नाम लिखिए।
किसी तार से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसके पास रखे सूई चुम्बक में विक्षेप क्यों होता है।
एक लोहे की कील को विद्युत चुम्बक बनाना है, इसके लिए आप क्या करेंगे? वर्णन करें।।
परिपथ आरेख भी बनाइए।
13. एक स्वच्छ नामांकित चित्र की सहायता से एक विद्युत घंटी की बनावट तथा क्रिया विधि का
वर्णन कीजिए।
विद्युत धारा को ऊष्मीय प्रभाव को दिखाने के लिए एक प्रयोग का वर्णन कीजिए।
12.​

Answers

Answered by roshanmeher545
1

Answer:

(13) विद्युत घंटी (electric bell) धातु की बनी घंटी होती है जिसपर विद्युतचुम्बक की क्रिया द्वारा बार-बार एक 'हथौड़ा' प्रहार करता है। इसकी कुण्डली (क्वायल) में जब धारा प्रवाहित होती है तो यह एक ध्वनि उत्पन्न करती है। घरों की घंटीयाँ, अग्नि चेतावनी देने वाली घंटियाँ, चोर-चेतावनी की घंटियाँ, विद्यालयों की घंटी आदि में विद्युत घंटी का प्रयोग किया जाता रहा है किन्तु अब इसके स्थान पर एलेक्ट्रानिक बजर या बीपर भी उपयोग किये जाने लगे हैं।[1]

विद्युत घंटी

विद्युत

Similar questions