8. ऐनोड किरणों के गुण लिखिए।
Answers
Answered by
2
Answer:
गुण (Properties)
ये किरणें सीधी रेखा में गति करती है।
ये किरणें चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा विक्षेपित हो जाती है।
इन किरणों की आयनीकरण की क्षमता कैथोड किरणों की तुलना में बहुत अधिक होती है।
ये एलुमिनियम की पतली चादर की पार कर सकती है लेकिन इनकी भेदन क्षमता कैथोड किरण की तुलना में कम होती है।
ये किरणें प्रतिदीप्त और स्फुरदीप्ती उत्पन्न कर देती है।
जब इलेक्ट्रान व धन किरणें समान वेग से गतिशील हो तो हम पाएंगे की इस स्थिति में धन किरणों की गतिज ऊर्जा का मान इलेक्ट्रान की गतिज उर्जा से अधिक होती है।
धन किरण विद्युत क्षेत्र से विक्षेपित हो जाती है।
धन किरणों की चुम्बकीय क्षेत्र तथा विद्युत क्षेत्र द्वारा विक्षेपित होने की दिशा , कैथोड किरणों के विपरीत दिशा में होती है , यह गुण दोनों प्रकार की किरणों में अंतर को दर्शाती है।
Similar questions