Hindi, asked by sc4937050, 2 months ago

8. अपने आस-पास के क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों के नाम, उनके कारण व उनसे बचाव के उपाय लिखिए। क्रमांक बीमारी का नाम कारण बचाव के उपाये batao​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अपने आस-पास के क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों के नाम, उनके कारण व उनसे बचाव के उपाय लिखिए। क्रमांक बीमारी का नाम कारण बचाव के उपाये batao​

हमारे आस-पास के क्षेत्रों में डेंगू बीमारी बहुत फ़ैल रही है |

डेंगू  से बचने के लिए हमें  

बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहनें | पांवों में जूते जरूर पहन कर रखे | शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़ें.

घर के आसपास या घर के अंदर पानी को जमा ना होने दें | कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें |

मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों को दूर करें |

घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवाई का छिड़काव जरूर करें। डाइनिंग टेबल में सजाने के लिए रखे फूलों या फूलों के बर्तन में पानी रोज बदलें |

वॉश बेसिन, सिंक, नालियां जहां भी धुलाई-सफाई का काम होता है वे जगहें साफ व सूखी रखें।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

करोना महामारी

करोना महामारी से बचने के लिए हमें

कोरोना महामारी से बचने के लिए हमें अपने घर में सुरक्षित रहना होगा |

अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखना होगा |

भीड़ वाली जगह में जाने से बचना होगा |

मास्क का प्रयोग करना होगा |

अपने हाथों को बार-बार धोते रहना होगा |

सामाजिक दूरी का पालन करना होगा |

Similar questions