Hindi, asked by aggarwalharshi2078, 4 months ago

8. अपने पिता जी को पत्र लिखकर अपनी पढ़ाई के बारे में सटीक जानकारी दीजिए।​

Attachments:

Answers

Answered by sh123prajapat
9

Answer:

सबसे पहले आप पत्र में अपने बारे में बताये। हम ठीक है , हमारी पढ़ाई अच्छी चल रही है , यहाँ सब कुसल है। ... अब आपको विषय लिखना है , जिसके बारे में आप पत्र लिख रहे हैं। पैसे के लिए , अपना हाल -चाल सुनाने के लिए , छोटे भाई के पढ़ाई के सम्बन्ध में।

Answered by Anonymous
8

 \huge \colorbox{cyan}{Answer}

पढ़ाई के विषय में अपने पिताजी को पत्र लिखिए कि आपने किस तरह अपनी पढ़ाई जारी रखी है देखिए हिंदी में दो तरह के पत्र होते हैं औपचारिक एवं अनौपचारिक औपचारिक न्यूज़ व प्रधानाचार्य को लिखते हैं किसी ऑफिसर को लिखते हैं और अनौपचारिक जो आप अपने रिश्तेदारों में माता-पिता दोस्तों को लिखते हैं कि जो आपने पूछा है वह पत्र अनौपचारिक पत्र के अंतर्गत आता है और इसे लिखने के लिए सबसे पहले आप अपने पेट के बाएं और सबसे ऊपर अपना पता लिखेंगे फिर उसके बाद में दिनांक 9 की डेट लिखेंगे आज की आज अभी आ पत्र लिख रहे हैं फिर आप संबोधन नेक्स्ट लाइन में और संबोधन होगा आदरणीय पिताजी के पिताजी आपके बड़े हैं फिर आप उनको अभिवादन भी कर सकते हैं सादर प्रणाम अच्छा अनौपचारिक पत्र में 3 पैराग्राफ होते हैं औपचारिक में दो होते हैं जान जान यहां क्यों कर रखा को लिखने सादर प्रणाम के बाद में फिर आप देखेंगे कि मैं यहां कुशलतापूर्वक हूं और आशा करता हूं आप सभी वहां कुशलतापूर्वक होंगे उसके बाद में आप नेक्स्ट पैराग्राफ यूज करेंगे और फिर लिखेंगे डिपेंड करता है बोर्ड के अलग-अलग होते हैं आईसीसी केरला सीबीएससी के अलग-अलग पैराग्राफ में रखेंगे कि पिताजी मेरी पढ़ाई बहुत अच्छे से चल रही है मैं सुबह 5:00 बजे से उठकर पढ़ाई करना प्रारंभ कर देता हूं और फिर 7:30 बजे विद्यालय जाता हूं विद्यालय से वापस आकर कि मैं नियमित 3 से 4 घंटे पढ़ाई और करता हूं और आशा करता हूं इस बार भी मैं कक्षा में प्रथम आऊंगा और मैं अपने खाने-पीने और स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे रहा हूं आप भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा फिर आप पर चेंज करेंगे और इतना और आपकी तरफ होगा उसमें आप देखेंगे कि दादा जी दादी जी और माता जी को मेरा प्रणाम कहिए क्या छुटकी को बहुत सारा प्यार आपके पत्र उत्तर की आशा में आपका प्रिय बेटा यह नेक्स्ट लाइन में आएगा आपका प्रिय बेटा और फिर आपका नाम इस तरीके से का फॉर्मेट पर नहीं क्या लिख कर दीजिए औपचारिक पत्र लिखने में फिर भी आपको टू द प्वाइंट चीजें लिखी होती है अनौपचारिक पत्र में थोड़ा सा अपने मन में था आप ही लिख सकते हैं धन्यवाद

पिताजी को पत्र लिखने का तरीका।

सबसे पहले आप पत्र में अपने बारे में बताये। हम ठीक है , हमारी पढ़ाई अच्छी चल रही है , यहाँ सब कुसल है। ... अब आपको विषय लिखना है , जिसके बारे में आप पत्र लिख रहे हैं। पैसे के लिए , अपना हाल -चाल सुनाने के लिए , छोटे भाई के पढ़ाई के सम्बन्ध में।

Similar questions
Math, 4 months ago