8. बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु धन-राशि एवं वस्त्र मँगवाने के संबंध में एक सूचना ते
कीजिए। (25 से 30 शब्दों में)
Answers
सूचना
दोस्तों साथियों... आपको पता ही होगा कि अभी पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भयंकर बाढ़ आई, जिसने भारी तबाही मचाई। जिसमें महाराष्ट्र, आसाम, बिहार आदि राज्य प्रमुख हैं। इन राज्यों में अनेक लोग बाढ़ के कारण अपने घरों से विस्थापित हो गए और उनका सबकुछ पानी में बह गया। ऐसे में हम सभी देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आएं।
अतः सभी देशवासियों से अनुरोध है कि यथासंभव अपनी तरफ से सहायता देने की कृपा करें। हमने एक अभियान चलाया है कि ऐसे लोगों के लिए धन और वस्त्रों की व्यवस्था की जाए। सभी देशवासियों से अनुरोध है कि आप जो धन व वस्त्र हमें देना चाहे दें ताकि हम इन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचा कर पहुंचा सकें ताकि ये बाढ़ पीड़ित लोग पुनः अपने जीवन को व्यवस्थित करे सकें।
संपर्क करें :
prashant कुमार
4478908765
brainliest mark karo