Hindi, asked by shawaaryan08gmailcom, 1 month ago

8.
• comprehension
अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
वैज्ञानिकों का सुझाव है कि यदि पृथ्वी को अस्थायी रूप से ऐसे आवरण से ढक दिया जाए जो सूरज की गरमी
को रोक सके तो इससे जलवायु की पुरानी ठंडक लौटाई जा सकती है। सौर आवरण का विचार नया नहीं है
धरती को ठंडा रखने के विकल्पों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वैज्ञानिकों ने सूरज की किरणों को परावर्तित
करनेवाले एयरोसॉल वायुमंडल में बिखेरने, अंतरिक्ष में सोलर रिफ्लेक्टर लगाने या बादलों की विशालकाय छतरी
बनाने जैसे सुझाव दिए हैं । दरअसल धरती को छतरी पहनाने का विचार उन महाकाय ज्वालामुखी विस्फोटों
से जन्मा है जिनसे उमड़नेवाले गंधक के बादल कई बार पृथ्वी के स्ट्रेटोस्फेयर के बहुत बड़े क्षेत्र में फैल जाते
हैं। ये बादल सौर विकिरण के एक हिस्से को वापस अंतरिक्ष में लौटा देते हैं और उनसे पैदा होनेवाली गरमी
धरती तक नहीं पहुँच पाती। इस तरह ये बादल ग्रीन हाउस गैसों के असर को निस्तेज कर देते हैं। वे कहते
हैं कि अब या तो अंटार्कटिक की बरफ़ीली चट्टानों के पिघलने और तटीय इलाकों के डूबने की प्रतीक्षा करें
या सल्फ़र की चादर ओढ़कर धरती को बचाने की कोशिश करें। देर सबेर फ़ैसला तो करना ही होगा।
प्रश्न

v. इस गद्यांश का उचित शीर्षक दें।​

Attachments:

Answers

Answered by unknowngirl43669
2

Answer:

धरती की बढ़ती गर्मी .

Hope this helps you

Answered by dv44601
3

Answer:

पर्यावरण का रक्षण

Explanation:

ममार्क मम एस ए अब ब्रेनलिस्ट

Similar questions