Chemistry, asked by AnjaliChowdhury2007, 12 days ago

8. एक कप पानी में एक चम्मच नमक घोलकर प्राप्त नमक के घोल को दो दिनों तक धूप में रखा जाता है। जो अवलोकन किया जाएगा वह है-​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ एक कप पानी में एक चम्मच नमक घोलकर प्राप्त नमक के घोल को दो दिनों तक धूप में रखा जाता जो अवलोकन किया जाएगा वह है...

a) नमक का घोल उसी प्रकार रहेगा b) नमक वाष्पित हो जाएगा, पानी पीछे छोड़ देगा

c) न तो नमक रहेगा और न ही पानी d) नमक को पीछे छोड़ते हुए पानी वाष्पित हो जाएगा।​

सही विकल्प होगा...

➲ नमक को पीछे छोड़ते हुए पानी वाष्पित हो जाएगा।​

⏩ पानी में नमक घोलकर प्राप्त नमक के घोल को यदि दो दिनों तक धूप में रखा जाये तो वाष्पीकरण के कारण पानी तो वाष्प बनकर उड़ जायेगा, लेकिन उसमे घुला नमक वापस ठोस स्वरूप में वहीं रह जायेगा। नमक और जल का घोल समांगी मिश्रण का उदाहरण है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions