Hindi, asked by najimkhan1685, 5 months ago

8. 'हुंडरु' जल प्रपात का सम्बन्ध है​

Answers

Answered by ujjwalramkumar
9

Answer:

हुंड्रू जलप्रपात रांची शहर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। ... हुंडरू जलप्रपात रांची सुवर्णरेखा नदी के दौरान बनाई गई है, जहां 320 फीट की ऊंचाई से गिरती है जो राज्य के उच्चतम जलप्रपात मे से एक है। हुंड्रू जलप्रपात के आधार पर, एक पूल है, जो एक स्नान स्थल और एक पिकनिक स्थान के रूप में कार्य करता है।

Answered by ramnaresh97726
2

Answer:

हुन्डरु जलप्रपात राँची से लगभग 28 किलोमीटर दूर सुवर्णरेखा नदी पर स्थित है। यह प्रपात झारखण्ड राज्य का प्रसिद्ध जलप्रपात है। वर्षा ऋतु में इस झरने को देखने के लिए पर्यटकों की यहाँ भारी भीड़ उमड़ती है। यह सुन्दर झरना राँची-पुरुलिया मार्ग पर स्थित है। हुंडरू जलप्रपात 98 मीटर यानी क़रीब 320 फीट की उंचाई से गिरता है। यह झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है, जिसकी छटा देखते ही बनती है। वर्षा के दिनों में इस जलप्रपात की धारा मोटी हो जाती है। इन दिनों में तो इसका दृश्य और भी सुंदर व मनमोहक हो जाता है। इसी जलप्रपात से सिकीदरी में पनबिजली का उत्पादन किया जाता है।

हुन्डरु जलप्रपात

Explanation:

I don't know the exact answer I search in Google then I find this that is given above

Similar questions