Social Sciences, asked by myaduvanci4974, 6 days ago

8. हलपति किसे कहते हैं​

Answers

Answered by mohdrayyanqureshi
0

Answer:

कुलपति का साधारण अर्थ किसी कुल का स्वामी होता था। वह कुल या तो एक छोटा और अविभक्त परिवार हो सकता था अथवा एक बड़ा और कई छोटे छोटे परिवारों का समान उद्गम वंशकुल भी।

Answered by bhatiamona
1

8. हलपति किसे कहते है :

हलपति का सामान्य अर्थों में अर्थ किसान होता है क्योंकि वह हल का पति अर्थात हल द्वारा अपना कार्य को सिद्ध करता है, इसलिये उसे हलपति कहते हैं।

व्याख्या :

हलपति भारत में पाई जाने वाली एक आदिवासी जनजाति भी है, जो मुख्यतः गुजरात और उसके आसपास के क्षेत्रों में पाई जाती है। हलपति को तल्बिया या तल्बी राठौड़र के नाम से भी जाना जाता है। यह जाति एक आदिवासी जनजाति है। इसका मुख्य कार्य कृषि करना है, इसीलिए इस जनजाति को हलपति कहते हैं। हलपति जनजाति का गुजरात में बड़ा प्रभुत्व है।

Similar questions