Social Sciences, asked by mk8259660, 3 months ago

8. हम स्मार्टफोन पर भी टीवी कार्यक्रम देख सकते हैं क्या आप सहमत हैं कारण बताइए​

Answers

Answered by bhatiamona
2

हम स्मार्टफोन पर भी टीवी कार्यक्रम देख सकते है क्या आप सहमत है :

हम स्मार्टफोन पर भी टीवी कार्यक्रम देख सकते है , मैं इस बात से मैं सहमत हूँ | आज के समय में आधुनिक तकनीकी ने बहुत अविष्कार कर लिए है | हम स्मार्टफोन पर भी टीवी कार्यक्रम देख सकते है | स्मार्ट मोबाईल में बहुत सारी लाइव टीवी की ऐप पर भी उपलब्ध होती है , जिसकी सहायता से हम लाइव कार्यक्रम आसानी से देख सकते है |

आज के स्मार्ट मोबाईल की सहायता से हम बहुत से काम आसानी से घर में कर कसते है | हम शोपिंग ऐप से किसी भी प्रकार का सामान खरीद सकते है | बैंक का काम कर सकते है |सभी प्रकार के बिल दे सकते है | स्मार्ट मोबाईल का सही इस्तेमाल करके हम अपने समय की और पैसों की बचत आसानी से कर सकते है |

Similar questions