Political Science, asked by montylatiyan735, 7 hours ago

8. "जीवन का लक्ष्य क्या है, मुझे क्या करना चाहिए।" यह किसके विचार थे? (A) बंकिमचन्द्र चटर्जी (B) तिलक (C) रानाडे (D) गोखले

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲  (B) तिलक  

✎... ‘जीवन का लक्ष्य क्या है, मुझे क्या करना चाहिए’ यह विचार भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर लोकमान्य तिलक के थे। लोकमान्य तिलक के जीवन के संबंध में कई विचार थे। उनके अनुसार जीवन एक ताश के खेल की तरह है। सही पत्तों का चयन हमारे हाथ में नहीं। लेकिन हमारी सफलता निर्धारित करने वाले पत्ते खेलना हमारे हाथ में ही है। उनके अनुसार जीवन का लक्ष्य क्या है और मुझे क्या करना चाहिए, इस बात का निर्णय करना हमारे हाथ में है और हम अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके अपने जीवन की आधारशिला रख सकते हैं। उनके अनुसार हमारे विचार सही, ईमानदार और प्रयास संवैधानिक होने हों तो हमारी सफलता निश्चित है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions