Hindi, asked by visheshgulab41, 2 months ago

.8 'जल- संरक्षण के लिए पिता व पुत्र के मध्य संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by shubhamchaurasiya990
1

Answer:

done

Explanation:

जल की कमी आज लोगों की मुख्य समस्या पहले के लोगों को जल की संकट कभी नहीं होती थी आज स्थिती यह है कि लोगों को पानी भी खरीद कर पीना पड़ रहा। सरकार जो भी हृावेस्टिंग सिस्टम बनाती है उसका हम सभी को सहीं तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है क्योंकि जल बचेगा तो विश्व सुरक्षित होगा।

सुशील कुमार शर्मा, अधिवक्ता

जल संरक्षण की बहुत आवश्यकता है पानी की बर्बादी को रोकना होगा। हम सभी को पानी की कमी को समझते हुए प्रयोग करते समय ध्यान देना होगा की हम कितनी मात्रा में पानी बर्बाद कर रहें। लोगों में जागरूकता की कमी है इस विषय पर सभी को सोचना होगा। वर्षा जल सही से सरंक्षित होगा तो पानी की कमी कम होगी।

Similar questions