8. कौन-सा दर्पण अथवा लेंस द्वारा बनाया गया प्रतिबिम्ब आभासी तथा
वस्तुओं से बड़े आकार का होता है।
a) अवतल लेंस
b) अवतल दर्पण
c) उत्तल दर्पण
d) समतल दर्पण
4.
निम्न में कौन-सा संबंध सही है?
a) दूरी = चाल/समय b) दूरी = समय/चाल
c) दूरी = चाल x समय d) दूरी = 1/चाल x समय
5. दूरी का मूल मात्रक है।
a) m
b) s
c) km
d) h
Answers
Answered by
8
Answer:
कौन-सा दर्पण अथवा लेंस द्वारा बनाया गया प्रतिबिम्ब आभासी तथा वस्तुओं से बड़े आकार का होता है।
निम्न में कौन-सा संबंध सही है?
दूरी का मूल मात्रक है।
Answered by
0
Answer:
b) अवतल दर्पण
c) दूरी = चाल x समय
a) m
Explanation:
8. जब वस्तु को ध्रुव और वक्रता केंद्र के बीच रखा जाता है तो केवल अवतल दर्पण ही आवर्धित ( बड़े आकार का ) प्रतिबिंब देता है।
4. दूरी = चाल x समय
गति दूरी के समानुपाती और समय के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
5. प्रत्येक गति, दूरी और समय को विभिन्न इकाइयों में व्यक्त किया जा सकता है:
समय: सेकंड (सेकंड), मिनट (मिनट), घंटे (घंटा)
दूरी: (मीटर (मी), किलोमीटर (किमी), मील, फीट
गति: मी/से, किमी/घंटा
तो यदि दूरी = किमी और समय = घंटा, तो गति = दूरी/समय; गति की इकाई किमी/घंटा होगी।
इसलिये, दूरी का मूल मात्रक है m.
#SPJ3
Similar questions