8. किसी एक धार्मिक स्थल के बारे में बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र
लिखें।
10
Answers
please tell of which class
किसी भी दर्शनीय स्थल की जानकारी देते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिये।
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय छोटे भाई अमन ,
हेल्लो अमन कैसे हो | आशा करता हूँ तुम ठीक होगे | मैं भी ठीक हूँ | मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें दर्शनीय स्थल के बारे में बताना चाहता हूँ| यह जानकारी तुम्हें तुम्हारे प्रोज़ेक्ट काम में बहुत महत्व करेगी| ताज महल महत्वपूर्ण है| ताज महल बहुत सुन्दर है| ताज महल की सुंदरता मुझे अपनी ओर आकर्षित करती है । वास्तुशिल्प के दृष्टिकोण से ताजमहल इतिहास का एक सुंदर नमूना है। इसे इतिहास का एक अजूबा भी कहा जाता है| देव भूमि हरिद्वार में कई अति मनोरम मंदिर व दर्शनीय स्थल है। यहाँ गंगा नदी के दर्शन करने बहुत लोग आते है| एक पर्यटन और धार्मिक स्थल भी है |
तुम्हारा बड़ा भाई,
अजय |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10487874
Grishma avkash main aapke parvatiya Mitra Ne aapko amantrit kar unke darshniya Sthal Ki Sair Karai uske liye Abhar vyakt karte hue Patra likhiye.