Hindi, asked by arunj3788, 1 month ago

8. लाल चोंच वाले हरे-हरे तोते पर एक छोटी सी कविता की रचना कीजिए।​

Answers

Answered by priyavishwakrma4820
1

हरा रंग उसका बड़ा प्यारा,

मानता वो कहना हमारा,

बाग में वो उड़ता फिरता,

एक डाल से दूसरी डाल घूमता,

मिर्ची वो खाता है,

सबके मन को भाता है,

बोली उसकी प्यारी है,

नकल करता हमारी है,

फिर भी सबकी वो जान है,

मेरे बाग की वो शान है,

बचपन का वो दोस्त प्यारा,

ये है सुंदर तोता हमारा।

-मीनल सांखला

Similar questions