Hindi, asked by ni5thaMepriy, 1 year ago

8 line poem in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
12
खून के रिश्ते अगर गहरे होते हैं तो
दिल के रिश्ते और भी गहरे होते हैं।

खून न हो तो दूसरे की भीख पर हम जी भी लेते हैं,
मगर दिल न हो सिन्हे में तो हम मर जाते हैं।

दिल के रिश्तों में गहराईयां ज्यादा होती है
खून के रिश्ते में धोखा और स्वार्थ होता है।

दिल न दगा देता है न कुछ मांगता है।
बस प्यार से रहता है।
Similar questions