8-
म अन्तर बताइय।
अथवा
प्रगतिवादी काव्य का परिचय दीजिए।
केशवदास जी द्वारा रचित वन्दना में किस किस की वन्दना की गई है?
अथवा
चन्द्रमा को किसने कलंक कर अपने सिर पर धारण किया ?
9- मैया मै नाहीं दधि खायो। कोन जिससे क्या कह रहा है स्पष्ट कीजिए।
अथवा
मैया कबहि व दैयी चोरी। कोन किससे पूछ रहा है और किस भाव के हो
10- हमको लिखयो है कहा गोपियाँ यह प्रश्न किससे पूछ रही है।
अथवा
उधव की अकह कहानी को सुनकर गोपियों की दसा का वर्णन कीजिए।
11- मय पाठ के लेखक का नाम लिखते हुए यह गद्य की कौन सी विद्या है
अथवा
नाटक के प्रमुख तत्व लिखिए?
2-रिपोर्ताज की विशेषताएँ लिखिए।
Answers
Answer:
7. सरस्वती वंदना की गई है
8. चांद पर लगे दाग से जुड़ी भी कई पौराणिक मान्यताएं है. कहते हैं भगवान शिव के तिरस्कार से अपमानित होकर सती ने जब यज्ञ की अग्नि में कूदकर अपनी जान दे दी तो शिव इतने क्रोधित हो गए कि तांडव करने लगे. भगवान शिव ने इसके लिए दक्ष प्रजापति को जिम्मेदार माना और उनका वध करने निकल पड़े. पौराणिक कथाओं के मुताबिक शिव ने दक्ष को लक्ष्य कर अचूक बाण से प्रहार किया. बचने के लिए दक्ष ने मृग का रूप धारण कर लिया. मृग बनकर दक्ष ने खुद चंद्रमा में छिपा लिया. वही मृग रूप चंद्रमा में धब्बे की तरह दिखता है. इसीलिए चंद्रमा का नाम मृगांक भी है. मृग यानी हिरण और अंक का मतलब कलंक या दाग.
9. मैया मोरी मैं नहिं माखन खायो ये श्याम अपनी मैया यशोदा जी से कह रहे हैं।
नाटक के तत्व –
कथावस्तु – कथावस्तु को 'नाटक' ही कहा जाता है अंग्रेजी में इसे 'प्लॉट' की संज्ञा दी जाती है जिसका अर्थ आधार या भूमि है।
पात्र एवं चरित्र चित्रण – नाटक में नाटक का अपने विचारों , भावों आदि का प्रतिपादन पात्रों के माध्यम से ही करना होता है।
संवाद
देशकाल वातावरण
भाषा शैली
प्रश्न 43. रिपोर्ताज क्या है? इसकी विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर- रिपोर्ताज लेखक किसी घटना का सूक्ष्म एवं मनोवैज्ञानिक वर्णन करता है । इसकी शैली चित्रात्मक एवं विवरणात्मक होती है।
विशेषताएँ-
(1) रिपोर्ताज हिन्दी की ही नहीं, पाश्चात्य साहित्य की भी नवीनतम विधा है।
(2) इसका जन्म साहित्य और पत्रकारिता के संयोग से हुआ है।
(3) रिपोर्ताज घटना का आँखों देखा हाल होता है।
(4) इसमें कुछ घटनाओं के सूक्ष्म निरीक्षण के आधार पर मनोवैज्ञानिक विवेचन तथा विश्लेषण होता है।
Explanation:
hope it will help you....