Hindi, asked by shyamcharanmahali7, 4 months ago


8. मित्र का चुनाव करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:​

Answers

Answered by Divyani027
17

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें आपने मित्र का चुनाव करना चाहिए।

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

8. मित्र का चुनाव करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:​

मित्र का चुनाव करते समय हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए , जो इस प्रकार है :

व्याख्या :

  • मित्र का चुनाव करते समय हमें सबसे पहले उसकी सोच के बारे में पता करना चाहिए | यदि उसकी सोच अच्छी होगी , तो वह मुश्किल घड़ी में हमेशा साथ देगा |
  • अच्छा मित्र विश्वास करने लायक होना चाहिए |
  • अच्छा मित्र स्वभाव से दयालु और सबसे प्रेम से बात करने वाला होना चाहिए |
  • अच्छे मित्र में किसी भी चीज़ को लेकर घमंड नहीं होना चाहिए |
  • मित्र बुद्धिमान और शांत स्वभाव के होना चाहिए |
  • अपने कर्तव्य को पूरा करने की निष्ठा रखता हो |

मित्र ऐसा होना चाहिए , जो हमेशा साथ दे , गलती में समझाए और साथ के समय हमेशा साथ दे | सच्ची मित्रता वही कहलाती है जो , हर दुःख और सुख में काम आती है |

Similar questions