Hindi, asked by prakashdagre1988, 9 months ago

(8)
न-16 सर्व शिक्षा अभियान क्या है ? इसके दो लक्ष्य लिखिए।
What is Sarva Shiksha Abhiyan ? Write its two goals.​

Answers

Answered by hariomahir
2

Answer:

Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) is Government of India's flagship programme for achievement of Universalization of Elementary Education (UEE) in a time bound manner, as mandated by 86th amendment to the Constitution of India making free and compulsory Education to the Children of 6-14 years age group, a Fundamental Right.

Its two goals are:-

1. To provide useful and elementary education for all children in the 6-14 age group by 2010. 2. To bridge social, regional and gender gaps with the active participation of community in the management of schools.

Please mark as Brainlist

Answered by Rudha24
0

Explanation:

1. सार्वभौमिक प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक स्पष्ट समय-सीमा के साथ कार्यक्रम।

2. पूरे देश के लिए गुणवत्तायुक्त आधारभूत शिक्षा की माँग का जवाब,

आधारभूत शिक्षा के माध्यम से सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने का अवसर,

3. प्रारंभिक शिक्षा के प्रबंधन में - पंचायती राज संस्थाओं, स्कूल प्रबंधन समिति, ग्रामीण व शहरी गंदी बस्ती स्तरीय शिक्षा समिति, अभिभावक-शिक्षक संगठन, माता-शिक्षक संगठन, जनजातीय स्वायतशासी परिषद् और अन्य जमीन से जुड़े संस्थाओं को, प्रभावी रूप से शामिल करने का प्रयास,

4. पूरे देश में सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा के लिए राजनीतिक इच्छा-शक्ति की अभिव्यक्ति,

केन्द्र, राज्य एवं स्थानीय सरकार के बीच सहभागिता व

5. राज्यों के लिए प्रारंभिक शिक्षा का अपना दृष्टि विकसित करने का सुनहरा अवसर।

इसके लक्ष्य है|

1. सभी बच्चों के लिए वर्ष 2005 तक प्रारंभिक विद्यालय, शिक्षा गारंटी केन्द्र, वैकल्पिक विद्यालय, "बैक टू स्कूल" शिविर की उपलब्धता।

2. सभी बच्चे 2007 तक 5 वर्ष की प्राथमिक शिक्षा पूरी कर लें।

Similar questions