Hindi, asked by ramubansalr, 3 months ago

8. नीचे दिए गए चित्रों के आधार पर कहानी बनाकर सुनाइए- till 4pm on Date 19/May/2021​

Attachments:

Answers

Answered by dimpalkatariya
4

Explanation:

एक बार की बात है । एक जंगल में कुछ खरगोश बच्चे साथ साथ खेल रहे थे और बहुत मस्ती कर रहे थे। वह सब खेल में इतने मग्न थे कि उनके आस-पास क्या है उन्हें ध्यान ही नहीं था। अचानक से वहां पर एक शेर आता है तो सारे खरगोश डर के मारे इधर-उधर भागने लगते हैं

तो कोई रास्ता ना देखकर पास ही बड़े तालाब को पार करने का उन्हें उपाय दिमाग में आता है। पर उन खरगोशों को तैरना नहीं आता, तो वहां पर जग्गू हाथी घूमते हुए आते हैं और उन खरगोशों को अपनी सूंड की सहायता से अपनी पीठ पर बिठा कर दूसरे किनारे पर छोड़ आते हैं और शेर देखता रह जाता है।इस तरह सारे खरगोश शेर से बचकर दूसरे किनारे पर भाग जाते हैं और फिर खेलने लग जाते हैं।

Similar questions