8. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
"घर में विधवा रही पतोहू,
लछमी थी, यद्यपि पति घातिन,
पकड़ मॅगाया कोतवाल ने,
डूब कुएँ में मरी एक दिन ।
खैर, पैर की जूती, जोरू,
न सही एक, दूसरी आती,
पर जवान लडके की सुध कर
साँप लोटते, फटती छाती।
(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है ?
(ख) इस कविता में मारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए-
(ग) काव्यांश में प्रयुक्त दोनो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
Answers
(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है?
► किसान की बहू का नाम लछमी था, लेकिन उसे पति घातिन इसलिए कहा गया है, क्योंकि सब लोग उसके पति की मृत्यु का दोषी उसे ही मानने लगे थे। यानी किसान के बेटे का जब विवाह हुआ, उसके बाद ही के किसान के बेटे को जमींदार के आदमियों ने मार डाला था। इस कारण सब बहू को अपशकुनी मानकर पति घातिन कहने लगे। हमारे समाज में किसी जवान स्त्री के पति मृत्यु होने पर स्त्री को दोष दिया जाता है, चाहे व्यक्ति की मृत्यु किसी अन्य वजह से क्यों न हुई हो। यहाँ तक कि उसे अपशकुनी तक मान लिया जाता है।
(ख) इस कविता में नारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए।
► इस कविता में नारी के प्रति जो भी विचार व्यक्त किए गए हैं, वह सम्मानजनक नहीं है। नारी को इस कविता में निम्न दर्जे का दर्शाया गया है। किसान अपनी पुत्रवधू के आत्महत्या करने पर इतना दुखी नहीं है, जितना अपने जवान पुत्र के मरने पर होता है। उसके अनुसार पुत्रवधू तो पैरों की जूती के समान है, वो तो दूसरी भी आ सकती है। किसान की बहू को किसान के बेटे की मृत्यु का दोषी माना जाता है, जबकि किसान के बेटे को जमींदार के लोगों ने मारा था, लेकिन बहू को अपशकुनी माना जाता है। समाज में किसी जवान स्त्री के पति की मृत्यु होने पर स्त्री को ही दोषी मान लिया जाता है। इस तरह इस कविता में नारी को निम्न दर्जे का दिखाया गया है। ये हमारे समाज में नारी के साथ हो रहे बर्ताव की वास्तविक तस्वीर बताती है।
(ग) काव्यांश में प्रयुक्त दोनो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
► कविता में प्रयुक्त मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग...
आँखों का तारा ▬ अत्याधिक प्रिय होना।
वाक्य प्रयोग ▬ किसान के लिये उसका इकलौता पुत्र उसकी आँखों का तारा था।
पैर की जूती ▬ किसी को निम्न दर्जे का समझना, सम्मान न देना।
वाक्य प्रयोग ▬ किसान अपनी दकियानूसी सोच के कारण अपनी पुत्रवधू को पैरों की जूती के समान मानता था और उसके मरने पर दुखी नही था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
‘वे आँखें’ इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
उजरी कौन थी? किसान से उसका भावनात्मक लगाव स्पष्ट कीजिये।
https://brainly.in/question/24102398
..........................................................................................................................................
'नारी को समाज में आज भी उचित सम्मान नहीं मिल रहा।'- कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए। *
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○