Hindi, asked by krishnadwivedi310, 4 months ago

8. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
"घर में विधवा रही पतोहू,
लछमी थी, यद्यपि पति घातिन,
पकड़ मँगाया कोतवाल ने,
डूब कुएँ में मरी एक दिन।
खैर, पैर की जूती, जोरू,
न सही एक, दूसरी आती,
पर जवान लडके की सुध कर
साँप लोटते, फटती छाती।
(क) इस कविता में मारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए-
(ख) काव्यांश में प्रयुक्त दोनो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
3​

Answers

Answered by sh123prajapat
2

Answer:

क इस कविता में मारी किसान के पुत्र वधू का नाम है किसान अपनी पुत्रवधू को घर की लक्ष्मी के रूप में लाता है परंतु उससे घर के सभी सदस्य घृणा करते हैं क्योंकि वह अपने पति की मृत्यु के बाद विधवा हो गई थी, लेकिन समाज वाले उसे घातीन में के रूप में देखते हैं, यहां तक कि लोगों ने कोतवाल तक पहुंचा दिया।।।

Explanation:

ख)। पैर की जूती:- दासी

सामान्य रूप से पत्नी को पैर की जूती माना जाता है कहा जाता है कि एक के ना रहने पर दूसरी आ जाती है।

ख ) सांप लोटना :-

भारत की प्रकृति को देखकर पाकिस्तान के हुक्मरानों के कलेजे पर सांप लोटने लगे।।।

please follow me

Similar questions