India Languages, asked by yuvrajrajak95, 3 months ago

8. निम्नलिखित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग द्वारा अर्थ स्पष्ट करें।
अंगूठा दिखाना
नमक-मिर्च लगाना
श्रीगणेश करना
हाथ साफ करना​

Answers

Answered by lakshmi24ctgold
0

अंगूठा दिखाना–(इनकार करना)

नमक–मिर्च लगाना–(बढ़ा–चढ़ाकर कहना)

श्रीगणेश करना–(कार्य आरम्भ करना)

हाथ साफ़ करना–(बेइमानी से लेना या चोरी करना)

Answered by kavyasingh40
0

Explanation:

1) बंदर श्याम के हाथ से केला लेकर उसे अंगूठा दिखा के भाग गया

2) सीता ने माधुरी को सारी बातें नमक मिर्च लगा के बता दी

3) आज ही देवांश ने अपनी नई दुकान का श्री गणेश किया हैं

4) चोर खज़ाने पर हाथ साफ कर गए

Similar questions