8.
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग फीको-ओरल (feco-oral) माध्यम से नहीं फैलता ?
(A) खसरा
(B) टायफाइड
(C) कोलेरा/ हैजा
(D) हेपेटाइटिस ए
Answers
Answered by
2
Answer:
Explanation:
(A) खसरा
Answered by
0
खसरा रोग फीको ओरल माध्यम से नहीं फैलता क्योंकि यह श्वसन प्रणाली में वायरस के संक्रमण से होता है।
- खसरा रोग को अंग्रेजी में मीजल्स के नाम से जाना जाता है। यह रोग मोर्बिलीवायरस के जीन्स पैरामिक्सोवायरस से संक्रमित होने पर होता है।
- श्वसन क्रिया के माध्यम से यह रोग फैलता है। सक्रमित व्यक्ति के नाक से बहते द्रव के सीधे वायु के माध्यम से संपर्क में आने से होता है।
- ऐसे लोग जिनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं होती व जो संक्रमित व्यक्ति के साथ एक ही घर में रहते है , इस रोग के शिकार हो सकते है। इस रोग से संक्रमित होने पर 2 से चार दिनों में दाने निकलने की शुरुवात हो जाती हैं
- खसरा रोग के लक्षण : खांसी, बुखार , बहती हुई नाक, आंखे लाल तथा शरीर पर चकते हो जाते है।
#SPJ3
Similar questions