Hindi, asked by ajit118pandit, 7 months ago


8. प्रातः कालीन सैर के लाभों का वर्णन करते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए। plz answer in hindi​

Answers

Answered by physcosha
34

please mark me brainliest

Attachments:
Answered by bhatiamona
15

8. प्रातः कालीन सैर के लाभों का वर्णन करते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।

वर्मा निवास ,

1318, विकास नगर,

शिमला |

दिनांक 19 मार्च , 2022

प्रिय छोटे भाई अमीत  ,  

                 अमीत आशा करता  हूँ तू  ठीक होगा । इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें प्रातः कालीन सैर के लाभों के बारे में समझाना चाहता हूँ |

प्रातः कालीन सैर पर जाया करो इससे तुम्हारी सुबह और सारा दिन अच्छा रहेगा | मन दिमाग  स्वस्थ रहेगा | सुबह-सुबह की ताज़ा हवा हमारे शरीर को ठीक रखती है और हरी-हरी घास में नंगे पैर घुमा करो इससे आँखों की रोशनी बढ़ती है | शुद्ध हवा में साँस लेने से दिमाग भी तेज चलता है, प्रातः कालीन की  सैर करने से स आपके शरीर के पाचन तंत्र को भी बहुत फायदा होता है | प्रातः कालीन की सैर करने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती है तथा साथ ही शरीर के जोड़ों और माँसपेशियों को नई ऊर्जा मिलती है। आशा करता हूँ, तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगे | अपना ध्यान रखना , तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा बड़ा  भाई,  

रोहित |

Similar questions