Hindi, asked by smridhi76, 1 year ago

8.
पत्र लेखन-
क. आपने घर बदल लिया है, अपना नया पता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।
ख. मित्र को गर्मियों की छुट्टियाँ साथ बिताने के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।
ग. भाई के विवाह में जाने की अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को पत्र ।

Answers

Answered by alluarjunfan7
22

Answer:

priya metr,

mai yaha kusal hu, asha hai ki thum be vaha kusal ho . hamne ghar badal leya hai. purane ghar se dho galiyom me dur me hamne ghar liye hai . thum jarur ghar Dekne Ana.

thumhare ma bhap kho mera pranam kaho

Answered by bhatiamona
19

क. आपने घर बदल लिया है, अपना नया पता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

हेलो रमन ,

             हेलो रमन  , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ, हमने अब नया घर ले लिया है | हमने पुराना घर बेच दिया और अब न्यू शिमला में नया घर ले लिया है | भाटिया निवास सेक्टर 2 , हाउस नंबर 188, न्यू शिमला 171002 | अब पनए घर का पता नोट कर लेना | मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा , समय मिले तो जरूर आना | जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा मित्र,  

रजत|

ख. मित्र को गर्मियों की छुट्टियाँ साथ बिताने के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

हेलो रोहित  ,

             हेलो रोहित  , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है |इस पत्र में के माध्यम से मैं तुम्हें गर्मियों की छुट्टियाँ साथ बिताने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूँ | तुम आ जाना गर्मियों में शिमला का मौसम अच्छा होता है| मैं तुम्हें बहुत सारी अच्छी-अच्छी जगह घुमाऊंगा | हमें मिले हुए बहुत दिन हो गए है | हम बहुत मस्ती करेंगे और छुट्टियों का आनन्द लेंगे | मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा  | अपना ख्याल रखना|

तुम्हारा मित्र,  

कर्ण |  

(ग)भाई के विवाह में जाने की अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को पत्र ।

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2020  

विषय : भाई के विवाह में जाने की अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम रोहित है|  मैं छात्रावास में रहता हूँ | अगले सप्ताह मेरे बड़े भाई की शादी है | मेरा शादी में जाना बहुत जरूरी है | मेरी आप से प्रार्थना है की मुझे पांच दिन का अवकाश प्रदान करें ताकी मैं अपने भाई का विवाह देख सकूं | आपकी महान कृपा होगी|

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित दसवीं (बी)|

Similar questions