8.
पत्र लेखन-
क. आपने घर बदल लिया है, अपना नया पता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।
ख. मित्र को गर्मियों की छुट्टियाँ साथ बिताने के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।
ग. भाई के विवाह में जाने की अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को पत्र ।
Answers
Answer:
priya metr,
mai yaha kusal hu, asha hai ki thum be vaha kusal ho . hamne ghar badal leya hai. purane ghar se dho galiyom me dur me hamne ghar liye hai . thum jarur ghar Dekne Ana.
thumhare ma bhap kho mera pranam kaho
क. आपने घर बदल लिया है, अपना नया पता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
हेलो रमन ,
हेलो रमन , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ, हमने अब नया घर ले लिया है | हमने पुराना घर बेच दिया और अब न्यू शिमला में नया घर ले लिया है | भाटिया निवास सेक्टर 2 , हाउस नंबर 188, न्यू शिमला 171002 | अब पनए घर का पता नोट कर लेना | मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा , समय मिले तो जरूर आना | जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र,
रजत|
ख. मित्र को गर्मियों की छुट्टियाँ साथ बिताने के लिए आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
हेलो रोहित ,
हेलो रोहित , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है |इस पत्र में के माध्यम से मैं तुम्हें गर्मियों की छुट्टियाँ साथ बिताने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूँ | तुम आ जाना गर्मियों में शिमला का मौसम अच्छा होता है| मैं तुम्हें बहुत सारी अच्छी-अच्छी जगह घुमाऊंगा | हमें मिले हुए बहुत दिन हो गए है | हम बहुत मस्ती करेंगे और छुट्टियों का आनन्द लेंगे | मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा | अपना ख्याल रखना|
तुम्हारा मित्र,
कर्ण |
(ग)भाई के विवाह में जाने की अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को पत्र ।
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2020
विषय : भाई के विवाह में जाने की अनुमति माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम रोहित है| मैं छात्रावास में रहता हूँ | अगले सप्ताह मेरे बड़े भाई की शादी है | मेरा शादी में जाना बहुत जरूरी है | मेरी आप से प्रार्थना है की मुझे पांच दिन का अवकाश प्रदान करें ताकी मैं अपने भाई का विवाह देख सकूं | आपकी महान कृपा होगी|
धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित दसवीं (बी)|