Math, asked by mdazfaralmtupam7877, 11 months ago

8 सेमी वाला एक रेखाखंड खींचिए। रूलर और परकार की सहायता से इसके चार बराबर भाग कीजिए। मापन द्वारा अपनी रचना की जाँच कीजिए।

Answers

Answered by tanvi14041404
1

Answer:

Sorry I don't understand why you are so many people are not u r u in the show is going to be a part of the the

Answered by amitnrw
1

AP = PQ = QR = RB

Step-by-step explanation:

चरण 1 - एक रेखा L खींचिए और उस पर एक बिंदु अंकित कीजिये

चरण 2 -  परकार के नुकीले सिरे को रूलर के शून्य पर रखें और इस प्रकार खोलिये की पेंसिल वाला सिरा 8  सेमी पर आ जाये

चरण 3 -  परकार  के फैलाव को सामान रखते हुए परकार  के नोकीले सिरे को A पर रखें और L को B पर काटते हुए एक चाप लगा दीजिये

AB 8 सेमी वाला एक रेखाखंड है

चरण 4 : परकार  के फैलाव को   थोड़ा सा घटाते  हुए  नोकीले सिरे को A   पर रखें  और रेखाखण्ड के दोनों और चाप लगाएं

चरण 5 :  परकार  के फैलाव को को सामान रखते हुए   नोकीले सिरे को B   पर रखें और रेखाखण्ड के दोनों और चाप लगा दीजिये जो की चरण में 4 लगी चाप को C और D पर काटे

चरण 6 : रूलर  की मदद से C और D  से गुजराती हुई रेखा खींचे  जो  रेखाखंड AB को Q पर काटे

अब चरण 4 से 6 तक दोहराएं  एक बार A और Q को लेकर जो की  रेखाखंड AB को P  पर काटे और  एक बार B और Q को लेकर जो की  रेखाखंड AB को R  पर काटे

AP = PQ = QR = BR = AB/4

डिवाइडर का प्रयोग करते हुए उसके नोकीले सिरे A और P पर रखें

डिवाइडर  के फैलाव को सामान रखते हुए उसके नोकीले सिरे P पर रखें  और देखें की क्या यह बिलकुल Q तक पहुँचता है

डिवाइडर  के फैलाव को सामान रखते हुए उसके नोकीले सिरे Q पर रखें  और देखें की क्या यह बिलकुल R तक पहुँचता है

डिवाइडर  के फैलाव को सामान रखते हुए उसके नोकीले सिरे R पर रखें  और देखें की क्या यह बिलकुल B तक पहुँचता है

AP = PQ = QR = RB

और पढ़ें

3 सेमी लंबाई का एक रेखाखंड खींचिए।

brainly.in/question/15415640

5 सेमी क्रिज्या वाले दो वृत्त खींचिए।

brainly.in/question/15415639

एक समकोण खींचिए और उसके समद्विभाजक की रचना कीजिए।

brainly.in/question/15415660

Similar questions