Hindi, asked by dhruv24555, 7 hours ago

8. स्पेसशिप में सुनीता को क्या-क्या समस्याएं आती थी?​

Answers

Answered by bhatiamona
16

स्पेसशिप में रहते समय सुनीता विलियम्स को अनेक समस्याएं आती थीं।

सुनीता विलियम्स स्पेसशिप में एक जगह टिक कर नहीं बैठ सकती थी, क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण का अभाव था इसलिए वह अपने अंतरिक्ष यान में एक जगह टिक कर नहीं बैठ पाती थी और हमेशा एक जगह से दूसरी जगह तैरते रहते थे।

सुनीता विलियम्स को पानी पीने में भी समस्या आती थी क्योंकि पानी बुलबुलों की तरह इधर उधर उड़ता फिरता था और उन्हें हाथ मुंह धोने के लिए उड़ते हुए पानी के बुलबुलों से कपड़े को गीला करना पड़ता था और फिर वह हाथ मुंह साफ करती थीं।

सुनीता विलियम्स को खाना खाने में भी मुश्किलें आती थी क्योंकि खाने के पैकेट खोलते ही वह हवा में तैरने लगता। इसलिए उन्हें उड़ते हुए खाने के पैकेट को पहले पकड़ना पड़ता था, फिर उसे संभाल संभाल कर खाना पड़ता था।

सुनीता विलियम्स को बाल बनाने में समस्या आती थी, क्योंकि उनके बाल हमेशा खड़े रहते थे।

सुनीता विलियम्स को चलने में भी समस्या आती थी, वह अपने यान में तैरती रहती थी और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए उन्हें तैरते हुए जाना पड़ता था।

किसी एक जगह बैठ कर काम करने के लिए उन्हें अपने-आप को बेल्ट से बाँधना पड़ता था। कागज पर कुछ लिखने के बाद कागज को ऐसे खुला नहीं छोड़ सकते थे और वे उसे भी बांध कर रखना पड़ता था। अन्य कोई भी वस्तु का प्रयोग करते समय उसे बांधकर उस वस्तु का प्रयोग किया जाता था।

Answered by vedpalb765
3

Answer:

स्पेसशिप में सुनीता को क्या-क्या समस्याएं आती थी?

Similar questions