Social Sciences, asked by chandrapalsingh47946, 5 months ago

8. स्व सहायता समूह पर एक संक्षिप्त नोट लिखें?​

Answers

Answered by MrBrainForYou
3

एक स्व-सहायता समूह एक वित्तीय मध्यस्थ समिति है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय महिलाओं या 18 से 40 वर्ष के बीच के पुरुषों से बना होता है। अधिकांश स्व-सहायता समूह भारत में हैं, हालांकि SHG अन्य देशों में, विशेष रूप से दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जा सकते हैं।

स्वयं सहायता समूह अपने कोष के पैसे से ग्रामीण आधारित सूक्ष्म या लघु उद्योग की शुरूआत भी करते हैं जिससे रोजगार के नये अवसर सृजित होते हैं। इन समूहों में से ही किसी को नेतृत्व दे दिया जाता है जो सारे प्रबंधन का कार्य करता है। इन समूहों को बैंकों द्वारा धन दिया जाता है, जिससे वित्तीय लेन-देन में आसानी होती है।

Similar questions