Hindi, asked by dhruwsatish248, 9 months ago

(8)
श्न-11 प्राथमिक और द्वितीयक वायु प्रदूषक क्या हैं ? एक-एक उदाहरण दीजिए
What are nrimary and secondary air pollutants ? Give one​

Answers

Answered by sramsankar988
6

Answer:

it's your hindi answer

वायु प्रदूषण रसायनों, सूक्ष्म पदार्थ, या जैविक पदार्थ के वातावरण में, मानव की भूमिका है, जो मानव को या अन्य जीव जंतुओं को या पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है।[1]

वायु प्रदूषण के कारण मौतें और श्वास रोग होते हैं।[2] वायु प्रदूषण की पहचान ज्यादातर प्रमुख स्थायी स्रोतों से की जाती है, पर उत्सर्जन का सबसे बड़ा स्रोत मोबाइल, ऑटोमोबाइल्स है।[3] कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसें, जो ग्लोबल वार्मिंग के लिए सहायक है, को हाल ही में प्राप्त मान्यता के रूप में मौसम वैज्ञानिक प्रदूषक के रूप में जानते हैं, जबकि वे जानते हैं, कि कार्बन -डाइऑक्साइड प्रकाश संश्लेषण के द्वारा हम को जीवन प्रदान करता है।[4]

यह वातावरण एक जटिल, गतिशील प्राकृतिक वायु तंत्र है जो पृथ्वी गृह पर जीवन के लिए आवश्यक है। वायु प्रदूषण के कारण समतापमंडल से हुए ओज़ोन रिक्तीकरण को बहुत पहले से मानव स्वास्थ्य के साथ के पारस्थितिकी तंत्र के लिए खतरे के रूप में पहचाना गया है

it's your English answer

Air pollution is the role of humans in the environment of chemicals, microorganisms, or organic matter that harm humans or other living animals or the environment. [1]

Air pollution causes deaths and respiratory diseases. [2] Air pollution is mostly identified from major permanent sources, but the largest source of emissions is mobile, automobiles. [3] Gases like carbon dioxide, which are responsible for global warming. Is helpful to meteorologists as recently received recognition as a pollutant, while they know that carbon-dioxide gives life to us through photosynthesis. [4]

This atmosphere is a complex, dynamic natural air system that is essential for life on Earth. Ozone depletion from the stratosphere due to air pollution has long been recognized as a threat to ecological systems with human health

hope it helps you

I have do my hard work

so please mark me as brainist

follow me

and like

and give star

Answered by bhatiamona
14

प्राथमिक प्रदूषक- प्राथमिक प्रदूषक वह  होते है जो निर्माण के बाद पर्यावरण में प्रवेश करते है , तथा और जैसे के तैसे बने रहते है| उदाहरण के लिए SO2 तथा NO2 गैसे होती है|  नाइट्रोज के ऑक्साईड जो प्राथमिक प्रदूषक है|

 द्वितीयक प्रदूषक- द्वितीयक प्रदूषक वह प्रदूषक हैं जो प्राथमिक प्रदूषक के मध्य रासायनिक अभिक्रियाओं से बनते है|  उदाहरण के लिए परॉक्सीऐसिल नाइट्रेट तथा ओजोन  | सूर्य के प्रकाश में परस्पर क्रिया कर के ऐसे पदार्थ बनाते है , जो हानिकारक होते है| इस प्रकार निर्मित यौगिक द्वितीयक प्रदूषक कहलाते है|  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14835356

प्रदूषक किस तरह मानव व पर्यावरण में हानिकारक का कार्य करते हैं?​

Similar questions