Hindi, asked by pranavvikram3504, 1 year ago

8. ‘‘तुम्हे धोखा नहीं देना चाहिए था। ‘‘ वाक्य मे ‘धोखा‘ संज्ञा है -

Answers

Answered by tushargupta0691
0

उत्तर:

भाववाचक संज्ञा

व्याख्या:

  • जिस संज्ञा से किसी ठोस वस्तु के स्थान पर किसी भाव, गुण या अवस्था का बोध होता है, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे सच्चाई, खतरा, खुशी।
  • भाववाचक संज्ञा का उपयोग उन अवधारणाओं, विचारों, अनुभवों, लक्षणों, भावनाओं या संस्थाओं को संदर्भित करने के लिए किया जाता है जिन्हें देखा, सुना, चखा, सूंघा या छुआ नहीं जा सकता। भाववाचक संज्ञाएं ठोस या मूर्त नहीं होती हैं। नीतिवचन में बहुत से भाववाचक संज्ञाओं (गुणों) का उपयोग किया जाता है।
  • ऑक्सफोर्ड लर्नर्स डिक्शनरी के अनुसार, एक भाववाचक संज्ञा को 'एक संज्ञा के रूप में परिभाषित किया जाता है, उदाहरण के लिए, सौंदर्य या स्वतंत्रता, जो एक विचार या सामान्य गुणवत्ता को संदर्भित करती है, न कि किसी भौतिक वस्तु के लिए। कोलिन्स डिक्शनरी के अनुसार, 'एक भाववाचक संज्ञा एक भौतिक वस्तु के बजाय एक गुणवत्ता या विचार को संदर्भित करती है।'

इस प्रकार यह उत्तर है।

#SPJ2

Answered by pinkypearl301
0

Answer:

भाववाचक

Explanation:

इस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं. उदाहरण के लिए मिठास, खटास, धर्म, थकावट, जवानी, मोटापा, मित्रता, सुन्दरता, बचपन, परायापन, अपनापन, बुढ़ापा, प्यास, भूख, मानवता, मुस्कुराहट, नीचता, क्रोध, चढाई, उचाई, चोरी आदि.

किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं। यानी, व्यक्तिवाचक संज्ञा सभी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाती में से ख़ास का नाम बताती हैं।  वस्तु- कुरान, बाइबल, रामायण आदि।

जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। यानी, जातिवाचक संज्ञा शब्दों से एक जाति के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों, वस्तुओं व स्थानों का बोध होता है।

जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, गिरोह, सेना, दल, गुच्छा, दल, टुकड़ी आदि शब्द हमें किसी न किसी समूह का बोध कराते हैं।

‘‘तुम्हे धोखा नहीं देना चाहिए था। ‘‘ वाक्य मे ‘धोखा‘ संज्ञा है -भाववाचक

गंगा ' कौन -सी संज्ञा है ?

https://brainly.in/question/23396605

संज्ञा

https://brainly.in/question/44562843

#SPJ2

Similar questions