8.
'दलित' शब्द से क्या अभिप्रार्य है? 100 शब्दों में उत्तर दें
Answers
Answer:
दलित अंग्रेज़ी शब्द डिप्रेस्ड क्लास का हिन्दी अनुवाद है। डिप्रेस्ड क्लास की जनगणना १९११ में की गई, जिन्हें वर्तमान में अनुसूचित जातियां कहा जाता है। दलित का अर्थ पीड़ित, शोषित, दबाया हुआ एंव जिनका हक छीना गया हो होता है । मुस्लिम आक्रमणकारियों के आने से पहले भारत मे अछूत समझी जाने वाली कई जातिया थी, आज जिन लोगो को अछूत समझा जाता है यह लोग भारत के मूलनिवासी है । विदेशी लूटेरो शासको ने इन लोगो से जबरदस्ती चमड़े का कार्य, गंदगी साफ करना, और मरे हुए जानवरो की लाहशो को उठाना आदि कार्य करवाये थे। दलित शब्द सैकड़ो वर्षों तक अस्पृश्य या अछूत समझी जाने वाली उन सभी शोषित जातियों के लिए सामूहिक रूप से प्रयुक्त होता है जो भारत के मूलनिवासी थे जिनके भोलेपन का फायदा उठा कर धर्म विशेष के लोगों ने इनका शोषण किया ओर अपने धर्म के सबसे निचे के पायदान पर रख दिया। संविधान में इन्हें ही अनुसूचित जाति कहा गया है। भारत की जनगणना २०११ के अनुसार भारत की जनसंख्या में लगभग 16.6 प्रतिशत या 20.14 करोड़ आबादी दलितों (मूलनिवासी)की है।[1] आज अधिकांश दलित बौद्ध धर्म के तरफ आकर्षित हुए हैं और हो रहे हैं, क्योंकी बौद्ध बनने से दलितों (मूलनिवासी)का विकास हुआ हैं।[7]
"दलित" शब्द की व्याखा, अर्थ तुलनात्मक दृष्टी से देखें तो इसका विरुद्ध विश्लेषण इस प्रकार है।
"दलित" - : पिडीत, शोषित, दबाया हुआ, हक छिना हुआ