Hindi, asked by hasteerharsh, 10 months ago

8. (उहा राम लक्ष्मण निहारी )पंक्ति में राम जी किस को निहार रहे हैं?

भरत को

लक्ष्मण को

हनुमान को

वानर सेना को

Required

Answers

Answered by bindsahil9
0

Answer:

लक्ष्मण को

I hope it helps you so please follow me and mark as a brainlist

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

लक्ष्मण को

इस पंक्ति में राम जी लक्ष्मण को निहार रहे हैं।

स्पष्टीकरणः

यह पंक्तियां ‘गोस्वामी तुलसीदास’ द्वारा रचित “रामचरितमानस महाकाव्य” से ली गई हैं। यह पंक्तियां उस प्रसंग से संबंधित है जब मेघनाथ से युद्ध करते हुए लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे और श्रीराम उनकी इस अवस्था को देखकर विलाप करने लगे थे।

जब लक्ष्मण और मेघनाथ का युद्ध हुआ तो मेघनाथ ने अमोघ शक्ति चला दी, जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो गए। उन्हें मूर्छित अवस्था में युद्ध शिविर में लाया गया। श्री राम लक्ष्मण की यह हालत देखकर विलाप करने लगे और वह दुखी होकर उन्हें निहारने लगे। वैद्य सुषेण के कहने पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने हिमालय पर्वत गए और संजीवनी बूटी लेकर आए। संजीवनी बूटी का उपचार करने पर लक्ष्मण की मूर्छा दूर हो गयी और वे स्वस्थ हो गये।

उहाँ राम लछिमनहि निहारी। बोले बचन मनुज अनुसारी।।

अर्ध राति गइ कपि नहिं आयउ। राम उठाइ अनुज उर लायउ।।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions