Hindi, asked by singhmukti0203, 8 months ago


8. उड़ीसा पुलिस कौन से प्रजाति के
कबूतरों का इस्तेमाल सन्देश पहुचाने में
करती है?
O घूमर
O राशियन
O हूमर​

Answers

Answered by guptarupa065
7

Answer:

उड़ीसा पुलिस रशियन कबूतर का इस्तेमाल संदेश पहुंचाने में करती है

Answered by vinod04jangid
0

Answer:

राशियन

Explanation:

उड़ीसा पुलिस राशियन से प्रजाति के कबूतरों का इस्तेमाल सन्देश पहुचाने में करती है|

1) सोशल मीडिया के जमाने में भी ओडिशा पुलिस कबूतर के जरिए संदेश भेजने के पुराने तरीके को जिंदा रखे हुए है.

2) भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक ओडिशा पुलिस के पास 50 कबूतरों का एक झुंड है, जिन्हें खास तौर पर एक जगह से दूसरी जगह संदेश ले जाने की ट्रेनिंग दी गई है.

3)इन 50 कबूतरों का हालिया ट्रायल सफल रहा है. पुलिस ने कबूतरों के जरिए भुवनेश्वर के ओयूएटी ग्राउंड से कटक तक संदेश भेजा.

4)डिजास्टर मैनेजमेंट के उद्देश्य से पुलिस ने ये प्रैक्टिस शुरू की है. खबर के मुताबिक कबूतरों को इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज (इनटेक) की मदद से ट्रेनिंग दी जा रही है.

FINAL ANSWER - राशियन

#SPJ3

Similar questions