8.
'वह कलम से लिखता है।
वाक्य में 'कलम से कौन-सा कारक है?
-
Answers
‘'वह कलम से लिखता है। ’ इस वाक्य में ‘कलम’ का कारक इस प्रकार है...
वह कलम से लिखता है।
कारक ➲ करण कारक
✎... करण कारक में संज्ञा आदि शब्दों के जिस रूप से क्रिया करने के साधन का बोध होता है, वहाँ पर करण कारक प्रयुक्त होता है। करण कारक में जिसकी सहायता से कार्य संपन्न हो, वहीं करण कारक है।
करण कारक में ‘से’, ‘द्वारा’ जैसे विभक्ति चिन्हों के माध्यम से क्रिया के आधार का बोध किया जाता है।
प्रस्तुत वाक्य में ‘कलम’ क्रिया करने का आधार है और इससे व्यक्त करने के लिये ‘से’ विभक्ति से प्रकट किया जा रहा है, इसलिए यहाँ पर ‘करण कारक’ है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
निम्नलिखित वाक्यों के कारक पद चिन्हित करते हुए स्पष्ट करें कि वे किस कारक के पद हैं-
(क) मेरा ईश्वर मुझसे नाराज है।
(ख) मैने त्यागने की कसम खा ली है?
(ग) ईश्वर का आधार क्यों हो?
https://brainly.in/question/12890535#
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○