8 ‘यदि परिश्रम करोगे तो सफल हो जाओगे ’ वाक्य का प्रकार पहचानिए - *
1 point
संकेतवाचक
प्रश्नवाचक
इच्छा वाचक
विस्मय वाचक
Answers
Answered by
11
ans is point c इच्छा वाचक
Answered by
8
8 ‘यदि परिश्रम करोगे तो सफल हो जाओगे ’ वाक्य का प्रकार पहचानिए - *
इसका सही जबाव है :
इच्छा वाचक : जिन वाक्यों में वक्ता की इच्छा, कामना, आशीर्वाद आदि का भाव प्रकट होता है, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते हैं। सरल शब्दों में जिन वाक्योँ में वक्ता की किसी इच्छा, आशा या आशीर्वाद का बोध होता है, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते हैंँ।
इच्छावाचक वाक्य के 10 उदाहरण
- दूधोँ नहाओ, पूतोँ फलो।
- नववर्ष मंगलमय हो।
- तुम्हारा कल्याण हो।
- भगवान तुम्हें लंबी उमर दे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11626827
Icha vachak ke kuch vakya vidhan vachak mein badaliye . 3examples
plzz answer
Similar questions