Hindi, asked by dahiyadude49, 18 days ago

86. 'हीन' विशेषण शब्द है, इसका भाववाचक संज्ञा रूप क्या है ?
(A) हीनाता
(B) हीनता
(C) हिनता
(D) इनमें से कोई नहीं
Iska answer kya hoga

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

(B) हीनता

‘हीन’ शब्द एक विशेषण है, इसकी भाववाचक संज्ञा ‘हीनता’ होगी।

हीन : हीनता

Explanation:

जिन शब्दों से किसी पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

भाववाचक संज्ञा के कुछ उदाहरण...

विशेषण से भाववाचक संज्ञा

अच्छा : अच्छाई

सफल : सफलता

क्रिया से भाववाचक

पढ़ना : पढ़ाई

जोड़ना : जोड़

जातिवाचक से भाववाचक संज्ञा

मनुष्य : मनुष्यता

मित्र : मित्रता

सर्वनाम से भाववाचक संज्ञा

अपना : अपनत्व

निज : निजत्व

Answered by singhalka2628
0

Answer:

86. 'हीन' विशेषण शब्द है, इसका भाववाचक संज्ञा रूप क्या है ?

(A) हीनाता

(B) हीनता

(C) हिनता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans - हीनाता

Similar questions