Hindi, asked by adityalumar96, 3 months ago

86. पाप्पाति किस पर लेटी हुई थी ?
(B)
स्ट्रेचर पर
(A) चौकी पर
खटिया पर
(C).
(D)
पलंग पर
की कहानी में किसे महसस होने लगा कि आकाश अनन्त नहीं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

86. पाप्पाति किस पर लेटी हुई थी ?

सही उत्तर है,

B) स्ट्रेचर पर

व्याख्या :

पाप्पाति स्ट्रेचर पर बेहोश इसलिए पड़ी थी, क्योंकि उसे तेज बुखार हो गया था।

‘नगर’ कहानी में पाप्पाति इस कहानी की मुख्य पात्र है। वह एक 12 वर्ष की बालिका थी। वह मेनिनजाइटिस के रोग से ग्रसित थी।

यह कहानी मूल्य रूप से तमिल भाषा में लिखी गई है, जिसका अनुवाद किए के ए जमुना ने किया है और इसके मूल लेखक एस रंगराजन हैं। पाप्याति इस कहानी की मुख्य पात्र है।

Similar questions