Hindi, asked by vijaypalsinghjadonvi, 6 months ago

8th 9. भारतवर्ष का सपना किसने देखा था?
तिलक ने
गांधी ने
उपर्युक्त दोनों ने
हमकोई नहीं​

Answers

Answered by dilipbhange146
10

bharatvarsh ka sapna dono ne dekha tha

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

Concept:

भारतवर्ष का सपना तिलक और गांधी ने देखा था

Find:

भारतवर्ष का सपना किसने देखा था?

Given:

भारतवर्ष का सपना किसने देखा था?

तिलक ने

गांधी ने

उपर्युक्त दोनों ने

हमकोई नहीं

Explanation:

भारतवर्ष का सपना तिलक और गांधी ने देखा था

तिलक और गांधी ने भारत वर्ष का एक शांति और समृद्धि का सपना देखा था एकजुटता का सपना देखा था भाईचारे का सपना देखा था कोई किसी से भेद नहीं करें बिना भेदभाव के एक राष्ट्र का सपना देखा था

हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित 'क्या निराश हुआ जाए एक श्रेष्ठ निबंध है। इस पाठ के द्वारा लेखक देश में उपजी सामाजिक बुराइयों के साथ-साथ अच्छाइयों को भी उजागर करने के लिए कहते है। वे कहते है समाचार पत्रों को पढ़कर लगता है सच्चाई और ईमानदारी ख़त्म हो गई है। आज आदमी गुणी कम और दोषी अधिक दिख रहा है। आज लोगो की सच्चाई से आस्था डिगने लगी है। लेखक कहते है कि लोभ, मोह, काम-क्रोध आदि को शक्तिमान कर हार नहीं माननी चाहिए बल्कि उनका डटकर सामना करना चाहिए। आगे वे कहते है कि हमें किसी के हाथ की कठ पुतली नहीं बनना चाहिए। कानून और धर्म अलग-अलग हैं। परन्तु कुछ लोग कानून को धर्म से बड़ा मानते हैं। समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो बुराई को रस लेकर बताते हैं । बुराई में रस लेना बुरी बात है।

चिंता का विषय हैं क्योंकि महात्मा गांधी और तिलक ने आजादी की लड़ाई लड़ने वक्त ऐसे भारत का सपना तो नहीं देखा था। फिर वो प्रश्न पूछते हैं कि रवींद्रनाथ ठाकुर और मदनमोहन मालवीय का "महान संस्कृति वाला सभ्य व सुसंस्कृत भारतवर्ष कहाँ खो गया" ।

लेखक कहते हैं कि जैसे सारी नदियों अंततः आकर समुद्र में मिलती हैं। उसी प्रकार यह भारत भूमि आर्य, द्रविड़, हिंदू, मुसलमान, यूरोपीय और भारतीय आदर्शों व सभ्यता संस्कृति की मिलन-भूमि यानि संगम स्थल है।

#SPJ2

Similar questions