9
12. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए। (2x3%3D6)
| सपनों के से दिन' पाठ के लेखक और 'टोपी शुक्ला' नामक पात्र का बचपन एक जैसा-सा है।
आपके बचपन से इनकी कथा कैसे मिलती-जुलती है?
(2) रामदुलारी की मार से टोपी पर क्या प्रभाव पड़ा? 'टोपी शुक्ला' पाठ के आधार पर स्पष्ट करें।
(i) महंत और अपने भाई हरिहर काका को एक जैसे क्यों लगने लगते हैं? 'हरिहर काका' कहानी
के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
लेखन
13. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी 1 विषय पर दिए गए संकेत-बिन्दुओं के आधार पर लगभग
80-100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए।
(1x636)
1. जब हम चार रनों से पिछड़ रहे थे
* खिलाड़ियों की मनोदशा
* दर्शकों की मनोदशा
* प्रयास और परिणाम
2. देश पर पड़ता विदेशी प्रभाव
* हमारा देश और संस्कृति
* विदेशी प्रभाव
* परिणाम और सुझाव
3. मित्रता
* आवश्यकता
कौन हो सकता है मित्र
(1x5=5)
लाभ
14. आपसे अपने बचत खाते की चेक-बुक खो गई है। इस संबंध में बैंक प्रबंधक को उचित कार्यवाही
करने के लिए पत्र लिखिए।
अथवा
नगर निगम को एक पत्र लिखिए जिसमें नालियों की सफाई एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का
सुझाव हो।
15. विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन के लिए आपको संयोजक बनाया गया है। विद्यालय की (1x5=5)
ओर से सभी विद्यार्थियों के लिए लगभग 30-40 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए।
अथवा
विद्यालय में छुट्टी के उपरांत फुटबॉल खेलना सीखने की विशेष कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी। इच्छुक
विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए लगभग 30-40 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए।
16. विद्यालय के अहंग समूह' द्वारा प्रस्तुत ताजमहल नाटक के बारे में नाम, पात्र, दिन, समय, टिकट आदि की
सूचना देते हुए लगभग 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
(1x5=5)
अथवा
(1x5%3D5)
अपनी दूकान को किराए पर उठाने के लिए लगभग 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए
17. यदि मैं समाचार-पत्र होता' - विषय पर लगभग शब्दों में एक लघुकथा लिखिए।
अथवा
'गंगा और मैं' - विषय पर लगभग 100-120 शब्दों में एक लघुकथा लिखिए।
Answers
Answer:
गंगा नदी हमारी संस्कृति की पहचान के साथ ही अमूल्य धरोहर भी है। जीवन दायिनी, गंगा भारत की संस्कृति, आध्यात्मिक, चिंतन, जलवायु और अर्थव्यवस्था पर अपनी अमिट छाप छोड़ती है। प्रयागराज से गंगोत्री और गंगोत्री से प्रयागराज के लिए शुरू की गयी ‘अतुल्य गंगा' परिक्रमा पदयात्रा के समापन कार्यक्रम के पर गुरूवार को सकिर्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त संजय गोयल ने कहा कि गंगा नदी हमारी संस्कृति की पहचान के साथ ही अमूल्य धरोहर है। उन्होने कहा कि अतुल्य गंगा पदयात्रा से देश में गंगा सहित सभी नदियों के लिए और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सहभागिता भी बढेगी। उन्होंने अतुल्य गंगा परिक्रमा से जुड़े हुए लोगो को साधुवाद और बधाई दी।
16 दिसम्बर को शुरू हुई प्रयागराज से गंगोत्री के लिए और गंगोत्री से प्रयागराज के लिए अतुल्य गंगा परिक्रमा पदयात्रा 190 दिन में 5530 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए कल 23 जून को प्रयागराज में समाप्त हुई। मण्डलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह ने पदयात्रा पूरी करने वाले रोहित जाट एवं शगुन त्यागी को कार्यक्रम में सम्मानित किया।