Hindi, asked by lohitkalita98, 1 year ago

9. अपने विद्यालय सप्ताह के बारे में बताकर मित्र को एक पत्र
लखो।
10. अपने प्रिय ग्रंथ के बारे में बताकर मित्र को एक पत्र लिखो,​

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

प्रिय अनुराग

आशा करता हूं तुम स्वस्थ एवं ठीक-ठाक होगे । मेरा यह पत्र लिखने का आशा है कि अपने विद्यालय का यह सप्ताह इतना मनोरम भी था कि कुछ व्यक्त करने को शब्द ही नहीं है । हमने यह सप्ताह बहुत ही मस्ती से खेल कूद कर बिताया । इस सप्ताह विद्यालय में सिर्फ खेलकूद कराया गया । इसीलिए यह सप्ताह हम पाठकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सप्ताह था । लेकिन हम सब ने तुमको बहुत ही मिस किया । काश तुम हमारे साथ विद्यालयों में होते , तो हम दोनों साथ मिलकर और ज्यादा मस्ती करते । लेकिन अफसोस तुम थे ही नहीं । खैर कोई बात नहीं , अगली बार जब ऐसा कुछ होएगा तो हम दोनों साथ मिलकर मस्ती करेंगे । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

विशाल

Similar questions