Hindi, asked by yashroshan33, 5 days ago

9. अध्यापक ने छात्रों को महाभारत की कहानी सुनाई । रेखांकित पद
की व्याकरणिक कोटि है ?
[क] सकर्मक क्रिया एकवचन पुलिंग, सामान्य भूतकाल |
[ख] अकर्मक क्रिया एकवचन पुलिंग, पूर्ण भूतकाल |
[ग] एककर्मक क्रिया ,एकवचन पुलिंग , आसन्न भूतकाल |
[घ इनमें से कोई नहीं।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब है...

[क] सकर्मक क्रिया एकवचन पुलिंग, सामान्य भूतकाल |

दिये गये वाक्य का रेखांकित शब्द ‘सुनाई’ का पद परिचय इस प्रकार होगा...

सुनाई : सकर्मक क्रिया एकवचन पुलिंग, सामान्य भूतकाल |

कोई भी वाक्य अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी  में आते हैं।

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

Similar questions